मोटिवेशन कोट्स by khan sir पहचान से मिला काम बहुत देर तक नहीं रहता, लेकिन काम से मिली पहचान आजीवन बनी रहती है

कौन नहीं जानता खान सर को । शायद पूरी दुनिया खान सर को जानती है और हर एक वो बच्चा खान सर को जानता है जो स्टूडेंट हैं। ।अलग तरह से बच्चों को कोचिंग देने वाले खान सर वो आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। ।उनके यूट्यूब पर 20 मिलियन यानी 2,00,00,000 से भी अधिक स्क्राइबर है।

मोटिवेशन कोट्स by khan sir |

 

अपनी मंज़िल को भुला कर जिया तो क्या जिया है । दम है तुझमें तो उसे पाकर दिखा। लिख दे खून से अपनी कामयाबी की कहानी। और बोल उस किस्मत से कि दम है तो मिटा के दिखाओ।

छत को बहुत गरूर था छत होने का एक मजिल और बन गयी अब छत फर्श बन गया।

 

आपको अगर दिल लगाना ही है तो किताबों से लगाव बेवफा निकलेगी तो मुकदर बनाकर जाएगी।

 

दिन में सभी के लिए 24 घंटे होते हैं, लेकिन इसी 24 घंटे में किसी को प्यार करके पति बनाने का शौक है और किसी को मेहनत करने, करोड़पति बनने का आप सोचिए की आपको क्या बनना है

 

सफलता की सबसे खास बात है कि वो मेहनत करने वालों पर फिदा हो जाता है।

 

जो पानी से नहायेगा वो लिबाज बदलेगा जो पसीने से नहाएगा वो इतिहास बदलेगा।

 

आप अपने आप के ऊपर समय दीजिए, खुद को डेवलप कीजिए जब अपना समय आप अपने ऊपर खर्च करते हैं तो आने वाले समय में लोग आपको गूगल पर सर्च करते हैं।

मेहनत बता देती है कि परिणाम कैसे मिलेगा वरना परिणाम तो बता ही देता है की आपकी मेहनत कैसी थी।

 

पहचान से मिला काम बहुत देर तक नहीं रहता, लेकिन काम से मिली पहचान आजीवन बनी रहती है।

 

खान सर कहते हैं परेशानियों से कभी नहीं घबराना चाहिए। आगे बढ़ने के लिए तकलीफ का होना जरूरी है।
क्योंकि छाव आते ही इंसान के कदम रुक जाते हैं लेकिन धूप में कभी कदम नहीं रुकते।

 

 

 

खान सर का पूरा नाम फैजल खान है। उनका जन्म दिसंबर 1993 में उत्तर प्रदेश के देवरिया के भाटपार रानी में हुआ था। और उन्होंने अपनी शिक्षा भाटपार रानी के परमार मिशन स्कूल में प्राप्त की । उनमें देशभक्ति की भावना आठवीं कक्षा के दौरान जागृत हुई, जिसे भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने की इच्छा प्रेरित हुई। इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने आठवीं कक्षा के बाद सैनिक स्कूल में प्रवेश करने का प्रयास किया, लेकिन बारहवीं कक्षा के दौरान खान सर, राष्ट्रीय कैंडिडेट कोर एनसीसी के सक्रिय सदस्य बनें।

 

 

 

 

One thought on “मोटिवेशन कोट्स by khan sir पहचान से मिला काम बहुत देर तक नहीं रहता, लेकिन काम से मिली पहचान आजीवन बनी रहती है”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *