मुजफ्फरनगर में कावड़िया का उत्पाद देखने को मिला। कावड़ियों ने पुलिस के सामने ही एक कार को तोड़ तोड़ कर कूच डाला। जब कार का ड्राइवर कार से निकाल बचने के लिए ढाबे की ओर भाग तो कावड़ियों ने ढाबे में भी तोड़फोड़ कर दी।
मुजफ्फरनगर में कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हुए थे। उसके बाद भी यहां पर कावड़िया का उत्पाद देखने को मिला है। छप्पर क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर कावड़ियों ने गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं जब कर का ड्राइवर बचने के लिए ढाबे में भाग तो कावड़ियों ने ढाबे में भी तोड़फोड़ की।
बताया जा रहा है कावड़ यात्रा के दौरान कार की टक्कर लगने से कावड़ खंडित होने का आरोप लगाया है। उसके बाद कार के ऊपर चढ़कर जमकर तोड़फोड़ की गाड़ी का तोड़फोड़ का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है। कावड़िया गाड़ी की छत पर चढ़कर उसे पर तोड़फोड़ कर रहे हैं। जिससे कार की बॉडी पूरी तरह से क्षितग्रस्त हो गया है।
यह घटना मुजफ्फरनगर के छप्पर थाने के दिल्ली देहरादून हाईवे की है। हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने घर की ओर लौट रहे कांवड़ियों ने एक कार सवार को जमकर पीटा। और उसके बाद कार में तोड़फोड़ करके जाम लगने की कोशिश भी की। इस घटना पर सीओ पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर मामले को शांत करवाया।
- Kashmir History in hindi : इतिहास की वो घटना जिसने कश्मीर के राजा हरि सिंह को भारत में विलय के लिए झुका दिया।
- Andolan:भारतीय आजादी के 5 बड़े आंदोलन,स्वतंत्रता संग्राम की अमिट गाथा
- HEALTH TIPS : सुबह उठकर खाली पेट गुनगुना पानी पीने के जबरदस्त फायदे
- Constitution Day : भारत का संविधान और डॉ अंबेडकर, संविधान दिवस पर विशेष
- DEBT FREE : कर्ज मुक्त जीवन जीना है,तो पढ़ें फाइनेंस एक्सपर्ट के ये 5 टिप्स
-
Kashmir History in hindi : इतिहास की वो घटना जिसने कश्मीर के राजा हरि सिंह को भारत में विलय के लिए झुका दिया।
Kashmir History in hindi – भारत और पाकिस्तान दोनों ही देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुए, अब दोनों देशो के सामने अनेक चुनौतियां भी थी, देश में फैली 557 रियासतों को तय करना था, कि वे भारत या पाकिस्तान में से किस देश में विलय करना चाहते हैं, या उन्हें स्वतंत्र रहना है, इतिहास…
-
Andolan:भारतीय आजादी के 5 बड़े आंदोलन,स्वतंत्रता संग्राम की अमिट गाथा
Andolan से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की गाथा लिखी गई है, जो साहस, बलिदान और संघर्ष से भरी हुई है । इतिहास के पन्नों में दर्ज इन आंदोलनों ने न केवल ब्रिटिश हुकूमत को चुनौती दी, बल्कि भारतीय जनता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक भी किया । यहां हम विस्तार से भारत के पांच प्रमुख…
-
HEALTH TIPS : सुबह उठकर खाली पेट गुनगुना पानी पीने के जबरदस्त फायदे
सुबह की शुरुआत अगर सेहतमंद तरीके से की जाए, तो पूरा दिन ऊर्जा से भरपूर और स्वस्थ रहा जा सकता है। ऐसे में सुबह उठकर खाली पेट गुनगुना पानी पीना एक ऐसी आदत है जिसकी आज के समय के अनुभवी डाक्टर और आयुर्वेदिक चिकित्सक भी सलाह देते हैं । कहा जाता है कि सुबह उठते…