बवानाघटना स्थल
Spread the love

बवाना दिल्ली से इंसानियत इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। रोटी ना देने पर युवक को चौथी मंजिल से धक्का दे दिया जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राम प्रकाश के रूप में हुई है राम प्रकाश बवाना के सेक्टर 1 में पिछले लगभग 3 महीने से एक कंपनी में काम कर रहा था।

बवाना

घटना की शाम…..

घटना 29 अक्टूबर की है जब राम प्रकाश फैक्ट्री की छत को सजा रहा था. पास की ही दूसरी बिल्डिंग की छत पर आरोपी असलम टहल रहा था। असलम ने राम प्रकाश से खाने के लिए रोटी मांगी तो राम प्रकाश ने यह कहकर मना कर दिया कि खाना तुम खुद बना लो बस इसी बात पर असलम भड़क गया और गाली गलौज करने लगा। इसी लड़ाई में असलम ने राम प्रकाश को चौथी मंजिल से धक्का दे दिया जिससे राम प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई।

मौत की खबर……

घटना के तुरंत बाद राम प्रकाश को पास के ही वाल्मीकि हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. जांच से पता चला है कि राम प्रकाश, और असलम फैक्ट्री में ही रहते थे । और उस शाम फैक्ट्री की छत पर दीपावली की सजावट कर रहे थे।

मुख्य बिंदु :

  • आरोपी की पहचान असलम के नाम से हुई है।
  • घटना बवाना दिल्ली के सेक्टर 1 की है।
  • मृतक का नाम राम प्रकाश.
  • रोटी बनाने से इनकार तो चौथी मंजिल से दिया धक्का,मौके पर मौत।

झगड़े की जड़…….

राम प्रकाश ने यह कहते हुए रोटी बनाने से इनकार कर दिया कि तुम कमाते हो तो अपना खाना क्यों नहीं बनाते इसी पर असलम भडक गया और गाली गलौज करके झगड़ा करने लगा और राम प्रकाश को चौथी मंजिल से नीचे ट्रांसफार्मर के पास फेंक दिया। जिससे राम प्रकाश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आरोपी असलम को गिरफ्तार कर लिया गया है मामले की जांच की जांच चल रही है।

AXIS BANK AIRTEL CREDIT CARD APPLY

AXIS BANK AIRTEL CREDIT CARD APPLY LINK-https://bitli.in/192pknW

INDUSIND BANK CREDIT CARD APPLY

INDUSIND BANK RUPEY CREDIT CARD APPLY LINK-https://bitli.in/bEweA20

By Mr. Sandeep Rana

नमस्कार दोस्तों ! मै संदीप राना !  लेखक बस शब्दों से नहीं, विचारों से बात करता है। राजनीति, फाइनेंस ,इतिहास, और जीवन के हर कोने से जुड़े मुद्दों पर लिखना मुझे पसंद है। मेरा मकसद है जटिल बातों को आसान भाषा में आप तक पहुंचाना, ताकि पढ़ते-पढ़ते आप सिर्फ समझें नहीं, बल्कि सोचने पर मजबूर हो जाएं। 7 साल का वित्तीय अनुभव और जीवन की गहरी समझ ने मुझे चीजों को एक अलग नजरिए से देखने की आदत दी है। DSR Inspiration के ज़रिए मैं बस यही चाहता हूं कि हम मिलकर उन विषयों पर बात करें जो सच में मायने रखते हैं। अगर आप भी नए विचारों से रूबरू होना चाहते हैं, तो जुड़े रहे हमारे साथ। 😊 धन्यवाद् 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *