पुणे कार एक्सीडेंट केस में आरोपी के वायरल वीडियो पर मां ने बहाय आसु और बोली मेरे बेटे को......,
Spread the love

पुणे हादसे पर अब नाबालिग आरोपी की मां का एक बयान सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहे अपने बेटे के वीडियो पर सफाई दी है उन्होंने कहा मैं शिवानी अग्रवाल हूं मैं मीडिया से अनुरोध करना चाहती हूं कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।वो मेरे बेटे का नहीं है यह सभी वीडियो फेक है। मेरा बेटा डिटेशन सेंटर में है। मैं पुलिस कमिश्नर से अनुरोध करती हूं कि प्लीज उसे बचाए।

पुणे के कल्याणी नगर में रविवार लड़का कथित तौर पर पोर्श कार चल रहे नाबालिग चालक ने मोटरसाइकिल से जा रहे दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को कुचल दिया था। जिससे दोनों की मौत हो गई थी पुलिस ने दावा किया कि किशोर नशे की हालत में कार चला रहा था। किशोर को किशोर न्याय बोर्ड ने बुधवार को पर्यवेक्षण गृह भेज दिया गया।

अपराध शाखा के एक अधिकारी ने कहा की किशोर के दादा उसके दोस्त और ड्राइवर से कर दुर्घटना के संबंध में आज पूछताछ की गई पुलिस किशोर के पिता को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जो शहर का एक प्रमुख बिल्डर है। जब नाबालिग के दादा को पुलिस आयुक्त लिए में अपने बेटे का सामना करने के लिए ले जाया गया तो कुछ पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछने की कोशिश की जिसके बाद उनके साथ आए एक व्यक्ति ने उनके साथ धक्का मुक्की की।

अधिकारी ने कहा लड़के के दादा और उनके बेटे का आमना सामना कराया गया क्योंकि मामले से जुड़े कुछ तथ्यों की पुष्टि करने की जरूरत थी उन्होंने कहा लग्जरी कार अग्रवाल परिवार के स्वामित्व वाली फर्म के नाम पर है। इसलिए नाबालिग के दादा से पूछताछ की गई। क्योंकि आरोपी किशोर के दादा फार्म के मालिक है।

Read more

Mahatma Jyotiba Phule

Mahatma Jyotiba Phule : एक महान समाज सुधारक की प्रेरणादायक जीवन गाथा !

Spread the love

Spread the loveMahatma Jyotiba Phule – भारत के सामाजिक और शैक्षणिक सुधार आंदोलन के अग्रदूत, महात्मा ज्योतिबा फुले का नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में

Read More »
AI- Grok

Grok क्या है ? जानिए एलन मस्क के इस दमदार चैटबॉट के बारे में सब कुछ !

Spread the love

Spread the loveAI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बात जब भी होती है, तो एलन मास्क का नाम स्वाभाविक रूप से चर्चा में आ जाता है।

Read More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *