दुनिया की सबसे महंगी जमीन कहां बिकी थी।
क्या आप जानते हैं दुनिया में अब तक की सबसे महंगी जमीन का सौदा कहां पर हुआ था।
लंदन या पेरिस या न्यू रॉक में।
नहीं आज तक दुनिया में किसी जमीन के टुकड़े के लिए सबसे ज्यादा कीमत हमारे भारत में चुकाई जाती है।
पंजाब स्थित सरहिंद में और दुनिया की इस सबसे महंगी जमीन को खरीदने वाले महान व्यक्ति का नाम दीवान टोडरमल जी था।
शायद आप सभी ने कभी ना कभी गुरु गोविंद सिंह जी के छोटे साहब जड़ों बाबा फतेह सिंह और बाबा जोरावर सिंह की शहादत की कहानी तो सुनी होगी।
यही सरहिंद के फतेहगढ़ साहिब में तत्कालीन मुगल सैनिक वजीर खान ने दोनों साहिबजादो की हत्या कर दी थी।
जिंदा दीवार में चुनवा दिया गया,
दीवान टोडरमल जो क्षेत्र का एक धनी व्यक्ति था और गुरु गोविंद सिंह जी और उनके परिवार के लिए सब कुछ बलिदान करने के लिए तैयार था वजीर खान से साहब जड़ों के नक्स अवशेष और वह भूमि की मांग की जहा वह शहीद हुए थे।
लेकिन उनका अंतिम संस्कार करने की इच्छा जताई।
वजीर खान ने दुस्साहस दिखाते हुए जमीन देने की एक अजीब और अनुचित मांग की।
वजीर खान ने मांग की की इस भूमि का मूल्य उतनी ही मोहरे होगी जितनी इस भूमि पर सोने की मोहरे बिछाने से प्राप्त होगी।
जब दीवान टोटल मल ने अपना सारा भंडार खाली करके जमीन पर मोहरे बिछानी शुरू कर दी तो वजीर खान ने दुस्साहस की सारी हदें पार कर दी।
वहीं उन्होंने कहा कि सिक्कों को फैलाया नहीं जाएगा बल्कि लंबवत रखा जाएगा ताकि अधिक से अधिक सिक्के बरामद किया जा सके।
तब टोडरमल जी ने सभी सिक्के फैलाएं कल 78000 सोने के सिक्के फैलाएं और चार वर्ग मीटर जमीन खरीदी गयी।
उसे समय के हिसाब से 78000 सोने के सिक्कों की कीमत दो अरब 50 करोड रुपए थी। यह अब तक की सबसे महंगी जमीन थी दुनिया में आज तक किसी ने इतनी कम जमीन इतनी ज्यादा रकम में नहीं खरीदी है।
लेकिन टोडरमल जी ने या जमीन इस रेट पर खरीदी ताकि गुरु जी के साहब जड़ों का अंतिम संस्कार वहीं किया जा सके।
विश्वास विश्व के इतिहास में ना तो इस तरह के बलिदान का कोई दूसरा उदाहरण है नहीं आज तक कहीं और जमीन के एक टुकड़े की इतनी बड़ी कीमत चुकाई गई है।