दिवाली भारत का सबसे बड़ा त्यौहार है। जो हर साल दीपकों की रोशनी और मिठाईयां का मिठास खुशियों से जैसे-जैसे वक्त बदल रहा है। वैसे दीपावली की परंपरा भी बदलती जा रही है। दीपावली की अपनी एक अलग ही पहचान है। दीपों का यह त्यौहार हमारे देश के कोने-कोने में उजाला लेकर आता है। दीपावली की वैसे तो अलग-अलग कथाएं हैं लेकिन महत्वपूर्ण कथा यह है।
बताया जाता है कि भगवान राम जब माता सीता को लेकर वापस अयोध्या आए थे। तो नगरवासियों ने उनका स्वागत दीप जलाकर किया था । घर-घर मिठाइयां बांटी थी। इसलिए आज भी दीपावली के दिन घर को दीपों से सजाया जाता है। लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है। और मिठाईयां खुशियां मनाई जाती है।
घर के हर कोने में दीपक जलाना बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।
सुख समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है
दीपावली के दिन लोग एक दूसरे को मिठाइयां और उपहार देकर अपने रिश्तों में मिठास बढ़ाते हैं।
पर्यावरण के अनुकूल दिवाली की पहल।
आधुनिक युग में पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने पर ध्यान देने की आवश्यकता पड़ी दिवाली को प्रदूषण मुक्त बनाने कर हम अपने स्वास्थ्य का ख्याल रख सकते हैं। आने वाली पीढ़ियों के लिए भी यह एक अच्छा उदाहरण होगा।
दीपावली पर मिट्टी के दिए का इस्तेमाल करें और उनमें सरसों का तेल डालकर उन्हें जलाए।
केमिकल रंगों की जगह फूलों से आटा चावल से रंगोली बनाएं। यह सुंदर भी दिखता है। और पर्यावरण को नुकसान भी नहीं पहुंचता।
पटाखे ना जलाकर दीपो और लाइट से ही त्यौहार मनाए। इससे न तो केवल प्रदूषण कम होगा बल्कि आप ध्वनि और वायु प्रदूषण से भी बचेंगे।
मिठाई की जगह पौधे गिफ्ट करना एक सुंदर विकल्प हो सकता है। ऐसा करके हम पर्यावरण को बचा सकते हैं।
दिवाली के दिन कुछ सावधानियां भी वर्तनी चाहिए।
दीपावली के दिन दिये और मोमबत्ती से बच्चों को दूर रखें और उन पर निगरानी रखें।
दिवाली के समय बाजारों में केमिकल से बनी मिठाइयों का प्रचलन बढ़ जाता है । घर पर बनी मिठाईयां स्वादिष्ट और संतुष्ट होती है। ना तो आपका स्वास्थ्य खराब होगा। घर के बनी मिठाइयों का ही प्रयोग करें।
दिवाली के समय अपने आसपास भी सभी को खुशियां बंटनी चाहिए। ना कि अपने परिवार तक ही सीमित रखें।
दिवाली इसलिए भी मनाई जाती है। दिवाली हमें अंधकार से प्रकाश की ओर जाने की प्रेरणा देती है। जब हम पर्यावरण का ध्यान रखते हुए त्यौहार को मानते हैं तो इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। मुझे आशा है कि आप इस दिवाली अपनी जिंदगी में एक नई रोशनी लेकर आओगे। और यह पर्व आपके जीवन में खुशियां और सफलता लेकर आएगा।
आप सभी को दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं।
Mahatma Jyotiba Phule : एक महान समाज सुधारक की प्रेरणादायक जीवन गाथा !
Long oil benefits in Hindi – लौंग तेल के 10 चौंकाने वाले फायदे !
Mutual fund in Hindi- क्या म्यूचुअल फंड में आपका पैसा सुरक्षित है ?
राजाओं के राजा सम्राट अशोक की प्रेरणादायक गाथा- Ashok Samrat Biography
Top Kavi in India – भारत के 5 बड़े कवि और उनकी संपत्ति !
Grok क्या है ? जानिए एलन मस्क के इस दमदार चैटबॉट के बारे में सब कुछ !
नमस्कार दोस्तों ! मै संदीप राना ! लेखक बस शब्दों से नहीं, विचारों से बात करता है। राजनीति, फाइनेंस ,इतिहास, और जीवन के हर कोने से जुड़े मुद्दों पर लिखना मुझे पसंद है। मेरा मकसद है जटिल बातों को आसान भाषा में आप तक पहुंचाना, ताकि पढ़ते-पढ़ते आप सिर्फ समझें नहीं, बल्कि सोचने पर मजबूर हो जाएं।
7 साल का वित्तीय अनुभव और जीवन की गहरी समझ ने मुझे चीजों को एक अलग नजरिए से देखने की आदत दी है। DSR Inspiration के ज़रिए मैं बस यही चाहता हूं कि हम मिलकर उन विषयों पर बात करें जो सच में मायने रखते हैं।
अगर आप भी नए विचारों से रूबरू होना चाहते हैं, तो जुड़े रहे हमारे साथ। 😊 धन्यवाद्