दिल्ली में UPSC की तैयारी कर रही है स्टूडेंट ने किया सुसाइड, दिल्ली में बढ़ता किराया, एग्जाम में और स्कैम से परेशान थी। सुसाइड नोट में लिखा मम्मी पापा सॉरी

दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रही है। 26 साल की अंजलि ने 21 जुलाई को आत्महत्या कर ली। PG से उनका शव बरामद किया गया। महाराष्ट्र के रहने वाली अंजलि पिछले 4 साल से दिल्ली में रहकर एग्जाम की तैयारी कर रही थी। एग्जाम में हो रहे बदलाव और PG के रेट से परेशान थी। अंजलि की एक दोस्त ने बताया कि वो कोचिंग एग्जाम फेलियर के प्रेशर, और सरकारी एग्जाम में हो रहे हैं स्कैम और PG के रेट से परेशान थी।

अंजलि दिल्ली में रहकर तैयारी के बुनियादी अभाव से परेशान थी। उनके कमरे का किराया 15,500 हजार से बढ़ाकर 18000 हजार कर दिया गया। कमरा खाली करने पर सिक्योरिटी डिपॉजिट भी देने से मना कर दिया। इन सब चीजों से अंजलि डिप्रेशन में थी।

15 अगस्त तक उन्हें कमरा खाली करने के लिए कहा गया। अंजलि ने मम्मी पापा के लिए सुसाइड नोट लिखा। अंजलि में सुसाइड नोट में लिखा मम्मी पापा सॉरी, मैं थक चुकी हूं परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही। मैंने डिप्रेशन से बाहर आने के लिए हर कोशिश की लेकिन कुछ समझ में नहीं आ रहा। मैं डॉक्टर को भी दिखाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मेरा सपना था।

फर्स्ट अटेम्प्ट यूपीएससी क्रैक करना । मैं तब से ही परेशान हूं ये सब जानते हैं।मैंने आंटी अंकल के घर पर बहुत एंजॉय किया उनको थैंक्स, आप सब ने मेरी बहुत मदद की लेकिन है मैं डिजर्व नहीं करती। मैं अपना सपना पूरा नहीं कर पाई। मेरे लिए यह सब झेलना बहुत मुश्किल हो गया था। मैं अपनी मर्जी से जा रही हूं। और मैं अब खुश हूं। आप मेरे अंग डोनेट कर सकते हो।अंजलि ने सुसाइड नोट में लिखा था।

मुझे पता है कि यह खबर ब्रेकिंग न्यूज़ बन जाएगी। मैं सरकार से निवेदन करती हूं। यूथिनिसिया मंजूरी दे । हमारे देश में बहुत लोग ऐसे हैं जो जीना नहीं चाहते। सरकारी एग्जाम में हो रहे इस स्कैम पर लगाम लगाई । होटल के रेट पर लगाम लगाई, ये लोग बस स्टूडेंट से पैसे लूट रहे हैं। लेकिन सभी के पास इन्हें देने के लिए इतने पैसे नहीं है। प्लीज आप सब ज्यादा मत रोना, मौत को तो आना ही था।अंजलि की फैमिली ने बताया कि उसे कोई परेशान कर रहा था। इसी वजह से वह डिप्रेशन में थी।

Read more: दिल्ली में UPSC की तैयारी कर रही है स्टूडेंट ने किया सुसाइड, दिल्ली में बढ़ता किराया, एग्जाम में स्कैम से परेशान थी। सुसाइड नोट में लिखा मम्मी पापा सॉरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *