जाने कैसे काम करेगा मानव मस्तिष्क में न्यूरोलिक और क्या है इसके फायदे और नुकसान

न्यूरो लिंक एक ऐसी खोज आविष्कार कर रही है जो सफल हुए तो क्रांति ला देगी कंप्यूटर के आविष्कार के बराबर क्रांति लिंक |

में 1024 सूक्ष्म इलेक्ट्रोड है जिन्हें तारों की तरह मस्तिष्क की कोशिकाओं से जोड़ा जाएगा और यह लिंक आपके मस्तिष्क के विचारों को कंप्यूटर या फोन में प्रोसेसित करेगा |

शुरुआती चरणों में इसे एक चीज का संबंध कारण की तरह प्रसिद्ध किया जा रहा है मुख्य रूप से अभी सबसे बड़ा लाभ या बताया गया है कि इससे मस्तिष्क की गतिविधि सीधी पढ़ी जा सकती है जिससे शारीरिक रूप से असमर्थ लोग भी कंप्यूटर और कंप्यूटर चलित मशीनों का प्रयोग कर सकेंगे  कि यह  युक्ति न केवल मस्तिष्क के विचार पड़ सकती है बल्कि मस्तिष्क की कोशिकाओं को विचार भी भेज सकती है और मस्तिष्क के निष्क्रिय भागों को जागृत कर सकती है इसके अतिरिक्त कुछ और संभावना है जैसे आपको कोई naya  भाषा सीखनी है तो साल भर लगाने की जरूरत नहीं बस भाषा डाउनलोड करें और बोलिए

लिंक का ai संबंध क्यों जोड़ा जा रहा है यह तो अब हमको समझ नहीं आया लेकिन एलन मस्क कहीं जगह पर है कहते दिखते हैं कि मनुष्य को भविष्य की Ai के साथ मेल पूर्वक रहना है तो मशीनों से संवाद करना सीखना होगा मतलब इस लिंक का एक बड़ा उद्देश्य यह है कि जब भविष्य में ai के साथ संवाद बनाए रखने के लिए इस लिंक का प्रयोग होगा
लेकिन ai  से बात करना मात्र इस सौंदर्य के लिए प्राप्त होगा इस बात में बहुत सच की गुंजाइश है क्योंकि इतिहास हर तरह के जाति भेद लिंग भेद के उदाहरण से भरा है और इन सब उदाहरण में केवल एक सामान्य है बालिका निर्मल पर अध्यापकती उसके आगे कुछ और नहीं चलता  |

 

दूसरी बात खोज तो बहुत क्रांतिकारी है लेकिन इतनी नहीं क्रांतिकारी हो सकती है इसका परिणाम सबसे बड़ा खतरा Ai का नहीं है बल्कि इस लिंक का है अभी तक की जानकारी के अनुसार तो ऐसा लगता है वह पूरा सिस्टम में स्थित विचारों में प्रवेश दे देगा विचारों पर तो मनुष्य का नियंत्रण भी नहीं होता तो क्या इसका मतलब यदि किसी तरह में आपका लिंक हैंग कर लो तो मुझे आपकी हर एक विचार की जानकारी हो जाएगी मतलब आप मेरे बारे में क्या सोच रहे हैं आप आज क्यों परेशान है अभी सब आपके जाने बिना मुझ तक पहुंच सकता है उससे भी बड़ा आपका एटीएम पिन आपका पता बैंक अकाउंट नंबर और पासवर्ड यह सब सिर्फ एक लिंक है इस लिक से पाया जा सकता हैं आपको पता चल भी जाए कि आपका लिंक हैक हुआ है तो आप क्या कर लेंगे पुरानी कहानी की तरह मुझे बस यह कहना है कि बंदर की पूछ के बारे में मत सोचना |

 

 

तीसरा जैसे पहले बताया गया लिंक ने न केवल आपके विचार पड़ सकता है बल्कि आपके विचार प्रभावित भी कर सकता है हम लोग पहले ही हल्ला मचा रहे हैं कि फेसबुक के एल्गोरिथम यूजर डाटा और यूजर फीड का इस्तेमाल मतदाताओं के विचार आदि प्रभावित करने का काम करते हैं आज के जुझारू आईटी सेल की तरह यदि आपके लिंक हैंग करके आपकी राजनीतिक विचार प्रभावित करने का काम शुरू हो गया तब तो नया नया ही समझिए |

हो सकता है यह सब जितना आसान लग रहा है उतना आसान न हो लेकिन न्यूरो लिक की वेबसाइट पर ही लिखा है कि भविष्य में यह खोज मस्तिक के अधिक से अधिक क्षेत्रों को प्रभावित करेगी और संपर्क सूत्रों की संख्या बढ़ती जाएगी तो यह तो तय है कि मस्तिष्क मिशन सेध की संभावना उत्पन्न होगी और सुरक्षा की दृष्टि से सब अगर ठीक भी रहा तो सब कुछ ठीक रहेगा इसकी गारंटी नहीं यदि आपने नेटफ्लिक्स पर ब्लैक मिरर शो देखा है तो बहुत संभव है कि लिंक के बारे में पढ़कर आपको सबसे पहले ब्लैक मिरर की ही याद आई होगी |

 

जानिए कौन था वह क्रांतिकारी जिसने अपने लिखी किताबें बेचकर खरीदे  हथियार……..

सांप्रदायिक हिंसा बिल आज संसद में

याद रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें जो आपको हमेशा स्वस्थ और सेहतमद रखेगी

मैं अकेला खुश कैसे रह सकता हूं

जिसकी महक से सांप दूर भाग जाते हैं इंसान के लिए बेहद जरूरी है यह चीज

जिंदगी की जंग में उम्र नहीं हौसले देखे जाते हैं

क्रेडिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल करने से क्यों होता हैं सिबिल स्कोर पर असर ।

जानिए आइंस्टीन और उसके ड्राइवर की कहानी।

अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो ये सावधानियां जरूर बरतें

Bambai Meri Jaan Review दाऊद की इमेज सुधारती चौंकाने वाली वेबसीरीज…..

सुप्रीम कोर्ट परिसर में आजादी के छतरसाल बाद लगी डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं, युवाओं को न्ययापालिका से जोड़ने की बनाई जाएं व्यवस्था

सक्सेस फुल लोगों की आदतें जो आपको भी ले जाएगी सफलता की ओर……

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *