बाबा साहेब की पहली पत्नी रमाबाई की मृत्यु 1935 ई में हो गई थी। 1940 के बाद से ही dr अंबेडकर भारतीय राजनीति में काफी व्यस्त रहने लगे थे। उनके ऊपर संविधान बनाने की भी जिम्मेदारी थी। इधर उनके साथ स्वास्थ्य समस्याएं भी होने लगी नींद ना आना शुगर पैरों में दर्द जैसी बीमारियों से वे जूझ रहे थे।
Dr अंबेडकर जी की दूसरी शादी।
इलाज के लिए बाबा साहब मुंबई गए। वहां डॉक्टर सविता ने समर्पित तरीके से उनकी देखभाल की इससे Dr अंबेडकर और सविता एक दूसरे को पसंद करने लगे। 15 अप्रैल 1948 को दिल्ली में दोनों ने शादी कर ली।
सविता अंबेडकर ने मरते दम तक रखा ख्याल।
सविता माई मरते दम तक dr अंबेडकर का पूरी निष्ठा के साथ देखभाल की खुद dr अंबेडकर अपनी किताब द बुद्ध एंड धर्म में अपनी पत्नी सविता भाई को बेहद भावुक और संवेदनशील तरीके से प्रशंसा करते हैं। सविता अंबेडकर ने लोगों के कटाक्ष और अपमान को नजर अंदाज करके बाबा साहब की सेवा की थी।
दूसरी शादी पर विवाद।
सविता अंबेडकर चितपवान ब्राह्मण थी। उनके इस निर्णय से ब्राह्मण समाज और दलित समुदाय दोनो खासे नाराज हुए थे। दलितों का कहना था कि dr अंबेडकर को दलित स्त्री से ही विवाह करना था। उनकी इस कदम से बाबासाहेब के समर्थकों ने सविता अंबेडकर का नाम उस किताब से हटवा दिया जिसमें बाबासाहेब ने सविता की प्रशंसा की थी।
बाबासाहेब का निधन और सविता अंबेडकर की दुर्गति।
6 दिसंबर 1956 को बाबा साहेब की मृत्यु के बाद उनके घर वालों ने सविता अंबेडकर पर गंभीर आरोप लगाए और मौत का जिम्मेदार उन्हें ही बनाया गया। बाबासाहेब के समर्थकों का कहना था। की सविता अंबेडकर उनकी मौत की साजिश में शामिल है। इन सभी वादों के बाद तात्कालिक प्रधानमंत्री नेहरू ने एक कमेटी का गठन किया बाद में सविता अंबेडकर को क्लीन चिट मिल गई।
इन आरोपों के बाद सविता अंबेडकर काफी आहत हुई और उन्होंने दिल्ली के महरौली फार्म हाउस तक खुद को सीमित कर लिया 2003 में जेजे अस्पताल के कमरे में सविता अंबेडकर की 94 वर्ष की अवस्था में मौत हो गई।
दिल उसी से लगाओ जिन्होंने तुम्हारा दिल बनाया है
Have you ever been trapped in the credit card debt trap, and how did you get out of it?”
15 सेकंड सुनकर आवाज का क्लोन बनाएगा Ai का यह नया टूल आप इसे यूज कर पाएंगे या नहीं।
“From which app should a personal loan be taken?”
League Platinum Credit Card Features and Application Process Explained”
How to Apply for an IndusInd Ru Pay Platinum Credit Card: Step-by-Step Guide
LIFE TIME FREE LIC Signature Credit Card benefits and features.
The SBI BPCL Credit Card: Apply Now and Explore its Comprehensive Benefits
HOW GUJARATI PEOPLES BECOME SUCCESSFUL BUSINESSMAN | BY SANDEEP JRF