Deprecated: Creation of dynamic property OMAPI_Elementor_Widget::$base is deprecated in /home/u137348301/domains/dsrinspiration.com/public_html/wp-content/plugins/optinmonster/OMAPI/Elementor/Widget.php on line 41
जानिए कौन है हरियाणा फिल्म इंडस्ट्री के जनक। - Dsr Inspiration

जानिए कौन है हरियाणा फिल्म इंडस्ट्री के जनक।

Spread the love

उत्तर कुमार हरियाणा इंडस्ट्री के फिल्मी अभिनेता है जो लेखक और निर्देशक भी है उत्तर कुमार की 2004 में रिलीज हुई धाकड़ छोरा सहित बहुत फिल्मों में अभिनय क्या है उत्तर प्रदेश से एशियन अकैडमी आफ फिल्म एंड टेलीविजन के पूर्व छात्र है उत्तर कुमार का जन्म जाट परिवार में हुआ था उत्तर कुमार को उनके मंच नाम धाकड़ छोरे से भी जाना जाता है। एक भारतीय फिल्म अभिनेता लेखक और निर्देशक है। जन्म 7 अक्टूबर 1973 को पश्चिम उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में चौधरी ‌राज‌ सिंह और लक्ष्मी देवी के घर में हुआ।

पहले और प्रारंभिक भूमिका ।

उनकी पहली फिल्म धाकड़ छोरा ब्लॉकबस्टर हिट हुई और वह धाकड़ छोरा के नाम से प्रसिद्ध हो गए । उत्तर कुमार की ऐसी ही कर्मवीर धाकड़ छोरा 2 राजा मेरा गांव मेरा देश ऐसी बहुत अधिक फिल्मों में काम किया उन्होंने अब तक 40 से अधिक फिल्मों में काम किया ।

उनकी देसी भाषा में बनी मूवी लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आती है । उनकी बनी फिल्में मनोरंजन के साथ-साथ कुछ ना कुछ शिक्षा भी देती है पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं यही बात लोगों को पसंद आती है।

एक बार उत्तर कुमार ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि जब वह पहली बार मुंबई गए थे जब उन्हें वहां असफलता चलेगी तो फिर उन्होंने हरियाणवी मूवी बनाने का फैसला लिया। ऐसे ही फिर साल 2004 में उन्होंने पहली मूवी बनाई धाकड़ छोरा जो सबसे ज्यादा हिट हुई ।

और आज उन्हें हरियाणा फिल्म इंडस्ट्री का जनक कहा जाता है ।

 

 

अगर कोई वकील क्लाइंट को धोखा दे तो क्या करना चाहिए

महाभारत लिखने के बाद दुखी क्यों थे वेदव्यास

भारत का सबसे खराब राष्ट्रपति कौन था

यदि पृथ्वी सिर्फ 2 मिनट के लिए घूमना बंद करें तो क्या नजारा होगा ।

जाने कैसे काम करेगा मानव मस्तिष्क में न्यूरोलिक और क्या है इसके फायदे और नुकसान

याद रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें जो आपको हमेशा स्वस्थ और सेहतमद रखेगी

जानिए इंस्टाग्राम के सीईओ की दिलचस्प कहानी कभी करते थे वेटर का काम।

क्या धीरज साहू को वापस मिलेंगे पैसे? जानिए 351 करोड़ का आयकर विभाग क्या करेगा?

जानिए अपनी लाइफ की वैल्यू।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *