लखनऊ में डॉक्टर सुनील पांडे का मकान इंदिरा नगर सेक्टर 10 में सुनील पांडे अपने परिवार के साथ रहता है। है वह कभी-कभार यहां आते थे। उनका कुछ फर्नीचर यहां पर रखा हुआ है। सुबह मौका मिलते ही कपिल ताला तोड़कर घर में घुसा था। उसने इनवर्टर की बैटरी गीजर कुछ अन्य सामान दो बोरियों में भर लिए। और वह सिगरेट पीकर वहीं सो गया।
राजधानी लखनऊ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इंदिरा नगर सेक्टर 10 में सुनील पांडे के घर सुबह ताला तोड़कर घुसे चोर बर्तन अन्य सामान को समेटकर बोरियों मैं भरकर। एसी और पंखा चला कर वही सो गया। पड़ोसियों की सूचना पर डॉक्टर और पुलिस पहुंची और चोर को रंगे हाथ वहीं दबोचा।
डॉक्टर और पड़ोसियों ने चोर को जमकर पीटा गाजीपुर थाने इंस्पेक्टर विकास के मुताबिक गिरफ्तार चोर मसीदपुर का रहने वाला है। चोर का नाम कपिल कश्यप है।
बोरियों में सामान रखने के बाद वही सो गया चोर ।
सुबह मौका पाते ही चोर ने ताला तोड़कर, घर में घुसा था। उसने इनवर्टर की बैटरी, गीजर बर्तन और कुछ अन्य सामान बोरी में भर लिए। उसके बाद उसने वही सिगरेट पी और वही सो गया। सुबह जब पड़ोसियों ने ताला टूटा हुआ देखा। तो डॉक्टर को सूचना दी डॉक्टर ने पुलिस कंट्रोल रूम को बताएं।
पुलिस ने चोर को जगा कर क्या गिरफ्तार।
पुलिस और डॉक्टर के साथ पड़ोसी भी घर के अंदर पहुंचे, वहां का कपिल सोता हुआ मिला। और उसे जगा कर गिरफ्तार कर लिया गया।
Read more.
भीषन गर्मी के बीच आउटडोर AC में लगी आग, ऐसी घटना से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान..
Success story लाखों की नौकरी छोड़कर एक किसान की बेटी ने की यूपीएससी पास,
RO पानी पीते हैं तो हो जाओ सावधान