बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानौत चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर गुरुवार को सीआईएसफ की महिला कांस्टेबल ने कुलविंदर कौर ने कंगना रानौत को थप्पड़ मार दिया। कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया है। उसने ऐसा किसानों को लेकर दिए बयान से नाराज होकर किया है। कंगना ने भी वीडियो जारी कर दावा किया है थप्पड़ मारने वाली किसान आंदोलन की समर्थक थी।
इसके अलावा सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में कपूरथला को कुलविंदर कौर कह रही है। की कंगन नहीं सो सो रुपए लेकर आंदोलन में बैठने के बाद की थी। और उस समय मेरी मां भी आंदोलन में बैठी थी। कंगना चंडीगढ़ एयरपोर्ट से भाजपा के ससदीय दल की दिल्ली में होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए आई थी। और इस घटना के बाद कंगना दिल्ली रवाना हो गई।
मेरी मां भी किसान आंदोलन में बैठी थी ,कुलविंदर कौर
सीआईएसफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर का एक वीडियो सामने आया है। इसमें उसने कहा है कि यह कंगना कहती है कि 100 100 रुपए में किसान आंदोलन में बैठे थे। जब उसने बयान दिया था तो मेरी मां भी बैठी थी। गौरतलब हैं कि 2020 में किसान आंदोलन के दौरान एक महिला का पोस्ट कर कंगना ने लिखा था। किया ₹100 में आंदोलन पर जाती है। उसे समय कंगना के इस बयान का काफी विरोध हुआ।
Read more
नगीना में चंद्रशेखर आजाद की जीत पर क्या बोली मायावती, बसपा के कैंडिडेट तक की जमानत तक नहीं बची,
अमृतपाल सिंह की मां ने जनता से की अपील, 6 जून तक ना मनाए जश्न…. आखिर क्या है इसकी वजह।
यूपी में सबसे बड़ा उलटफेर, हाथ के साथ खटाखट दौड़ रही साइकिल जानिए कौन…….
अमृतपाल सिंह की मां ने जनता से की अपील, 6 जून तक ना मनाए जश्न…. आखिर क्या है इसकी वजह।