गुजरात में एक चाय वाले को आयकर विभाग ने 49 करोड़ के जुर्माने का नोटिस भेजा है। यह जानकर वह हैरान हो गया। दरअसल बात यह है। खेमराज दावे के खाते में 34 करोड रुपए के अवैध ट्रांजैक्शन को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नोटिस भेजा है। इससे पहले भी चाय वाले को दो नोटिस जारी किए गए थे। लेकिन अंग्रेजी भाषा न जानने के कारण उन्होंने उसे नजरअंदाज कर दिया। जब तीसरी बार अगस्त 2023 में भी नोटिस आया तो वह इसे लेकर वकील सुरेश जोशी के पास चले गए और पूरा मामला जाना।
चाय वाले को वकील ने समझाया नोटिस क्यों मिला।
जोशी ने बताया कि नोटिस अपने वित्तीय वर्ष 2014-15 और 2015-16 के दौरान अवैध लेनदेन को लेकर लगाई गई टैक्स पेनेल्टी का है। उनके अकाउंट में ऐसी कोई ट्रांजैक्शन नहीं थी। इसलिए उन्होंने पटना में इनकम टैक्स अधिकारी से मुलाकात की ओर पूरी बात बताइए। इसके बाद आईटीआई अधिकारी उन्हें बताया कि किसी और ने उनके नाम पर खाता खोलकर इसका इस्तेमाल किया है।
दो भाइयों पर गया चाय वाले का शक,
इसके बाद चाय वाले को समझ आ गया। कि यह काम किसने किया है। दरअसल जिन दो भाइयों को वह लगभग 10 साल की चाय पिला रहे थे उन्होंने धोखे से उनके दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल किया इसके बाद उन्होंने थाने में केस दर्ज करवाया।
दर्ज एफआईआर के अनुसार बनासकांठा के काकरेज के रहने वाले खेमराज वर्ष 2014 से पटना कंबोडिया बाजार में चाय की दुकान चला रहे हैं। वहां उनकी दुकान से मेहसाणा के रहने वाले अल्पेश पटेल और विपुल पटेल के कार्यकाल में चाय बेची जा रही थी।
पैन कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए मांगी थी मदद।
2014 में दबे ने अपना पैन कार्ड बैंक खाते के लिए लिंक करने के लिए अल्पेश से सहायता मांगी थी और उसे अपना आधार कार्ड पैन कार्ड और हॉट फोटो देखी इसके बाद अल्पेश दावे की चाय दुकान पर गया और उससे कहीं दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवा लिए और बाद में इनकम टैक्स विभाग के नियमों के हवाला देते हुए फोटोकॉपी लेकर दावे का आधार कार्ड वापस कर दिया।
पटना सिटी बी विजन पुलिस में आरोपियों के खिलाफ विश्वास, धोखाधड़ी जालसाजी के रूप में पेश करना सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है जानकारी के अनुसार दोनों भाइयों से पूछताछ की गई है लेकिन अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है।
Table of Contents
ToggleRead more

🔴 BREAKING NEWS -मथुरा यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, 13 की मौत, 60 से ज्यादा घायल
Spread the loveमथुरा यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, मथुरा यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा मंगलवार तड़के हुआ, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। सुबह करीब

21वीं सदी में भी अंधेरे में झारखंड का बड़ा चपरी गांव, न बिजली न डिजिटल सुविधा
Spread the love🔴 BREAKING NEWS क्या आपने कभी सोचा है कि आज के डिजिटल और आधुनिक दौर में भी भारत का कोई गांव ऐसा हो

हरियाणा के पहोवा पशु मेले में 1 करोड़ का घोड़ा, नुकरा नस्ल के ‘प्रताप रूप’ ने मचाई धूम
Spread the love एक ऐसा घोड़ा जिसकी कीमत हजारों में ही नहीं लाखों में नहीं करोड़ों में है। ब्रेकिंग न्यूज़ – एक ऐसा घोड़ा जिसकी

लियारी का डॉन रहमान डकैत: मसीहा या शैतान? जिसकी कहानी पर बनी रणबीर कपूर की ‘धुरंधर’
Spread the loveयह कहानी लियारी का डॉन रहमान डकैत:की है, जो कुछ के लिए मसीहा और कुछ के लिए शैतान था यह कहानी शुरू होती

Delhi AQI Today 461: दिल्ली बनी गैस चैम्बर, स्कूल हुए हाइब्रिड मोड पर | Air Pollution News
Spread the loveकभी दिल्ली की सुबह सूरज की हल्की सुनहरी किरणों और ठंडी, साफ हवा के साथ शुरू होती थी।यमुना का पानी जीवन देता था,

Dhurandhar Movie Real Story : क्या रणबीर कपूर की फिल्म मेजर मोहित शर्मा पर आधारित है?
Spread the loveDhurandhar Movie Real Story- धुरंधर में रणबीर कपूर का किरदार जितना सीधा दिखता है, उसकी परछाईं उतनी ही रहस्यमयी है। कहानी आगे बढ़ने
