गुजरात के चाय वाले को आयकर विभाग ने भेजा 49 करोड़ पेनल्टी का नोटिस जानिए सच्चाई।

गुजरात के चाय वाले को आयकर विभाग ने भेजा 49 करोड़ पेनल्टी का नोटिस जानिए सच्चाई।गुजरात में एक चाय वाले को आयकर विभाग ने 49 करोड़ के जुर्माने का नोटिस भेजा है। यह जानकर वह हैरान हो गया। दरअसल बात यह है। खेमराज दावे के खाते में 34 करोड रुपए के अवैध ट्रांजैक्शन को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नोटिस भेजा है। इससे पहले भी चाय वाले को दो नोटिस जारी किए गए थे। लेकिन अंग्रेजी भाषा न जानने के कारण उन्होंने उसे नजरअंदाज कर दिया। जब तीसरी बार अगस्त 2023 में भी नोटिस आया तो वह इसे लेकर वकील सुरेश जोशी के पास चले गए और पूरा मामला जाना।
Spread the love

गुजरात में एक चाय वाले को आयकर विभाग ने 49 करोड़ के जुर्माने का नोटिस भेजा है। यह जानकर वह हैरान हो गया। दरअसल बात यह है। खेमराज दावे के खाते में 34 करोड रुपए के अवैध ट्रांजैक्शन को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नोटिस भेजा है। इससे पहले भी चाय वाले को दो नोटिस जारी किए गए थे। लेकिन अंग्रेजी भाषा न जानने के कारण उन्होंने उसे नजरअंदाज कर दिया। जब तीसरी बार अगस्त 2023 में भी नोटिस आया तो वह इसे लेकर वकील सुरेश जोशी के पास चले गए और पूरा मामला जाना।

चाय वाले को वकील ने समझाया नोटिस क्यों मिला।

जोशी ने बताया कि नोटिस अपने वित्तीय वर्ष 2014-15 और 2015-16 के दौरान अवैध लेनदेन को लेकर लगाई गई टैक्स पेनेल्टी का है। उनके अकाउंट में ऐसी कोई ट्रांजैक्शन नहीं थी। इसलिए उन्होंने पटना में इनकम टैक्स अधिकारी से मुलाकात की ओर पूरी बात बताइए। इसके बाद आईटीआई अधिकारी उन्हें बताया कि किसी और ने उनके नाम पर खाता खोलकर इसका इस्तेमाल किया है।

गुजरात के चाय वाले को आयकर विभाग ने भेजा 49 करोड़ पेनल्टी का नोटिस जानिए सच्चाई।

दो भाइयों पर गया चाय वाले का शक,

इसके बाद चाय वाले को समझ आ गया। कि यह‌ काम किसने किया है। दरअसल जिन दो भाइयों को वह लगभग 10 साल की चाय पिला रहे थे उन्होंने धोखे से उनके दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल किया इसके बाद उन्होंने थाने में केस दर्ज करवाया।


दर्ज एफआईआर के अनुसार बनासकांठा के काकरेज के रहने वाले खेमराज वर्ष 2014 से पटना कंबोडिया बाजार में चाय की दुकान चला रहे हैं। वहां उनकी दुकान से मेहसाणा के रहने वाले अल्पेश पटेल और विपुल पटेल के कार्यकाल में चाय बेची जा रही थी।

पैन कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए मांगी थी मदद।

2014 में दबे ने अपना पैन कार्ड बैंक खाते के लिए लिंक करने के लिए अल्पेश से सहायता मांगी थी और उसे अपना आधार कार्ड पैन कार्ड और हॉट फोटो देखी इसके बाद अल्पेश दावे की चाय दुकान पर गया और उससे कहीं दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवा लिए और बाद में इनकम टैक्स विभाग के नियमों के हवाला देते हुए फोटोकॉपी लेकर दावे का आधार कार्ड वापस कर दिया।

पटना सिटी बी विजन पुलिस में आरोपियों के खिलाफ विश्वास, धोखाधड़ी जालसाजी के रूप में पेश करना सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है जानकारी के अनुसार दोनों भाइयों से पूछताछ की गई है लेकिन अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Arti Sathe Controversy Bjp to Judge

Arti Sathe Controversy: BJP प्रवक्ता बनी बॉम्बे हाई कोर्ट की जज !

Spread the love

Spread the loveArti Sathe Controversy- हाल ही में महाराष्ट्र भाजपा की पूर्व प्रवक्ता आरती साठे को बॉम्बे हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया। उनकी नियुक्ति

Read More »
Success Story

Success Story – JPSC रिजल्ट आया तो मिठाई के नहीं थें पैसै,मां ने चीनी बांटकर मनाया जश्न

Spread the love

Spread the loveSuccess Story – झारखंड के सुदूर गांव से निकली एक होनहार बेटी ने यह साबित कर दिया कि अगर इरादे मजबूत हों, तो

Read More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *