क्रेडिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल करने से क्यों होता हैं सिबिल स्कोर पर असर ।
आज के समय में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। शहर में ही नहीं बल्कि आजकल इसका इस्तेमाल गांव में भी काफी हो रहा है। पहले लोग बड़े ट्रांजेक्शन में या किसी बड़ी डील के दौरान ही क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते थे।लेकिन अब हार छोटी बड़ी ट्रांजेक्शन के लिए लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने लगे हैं। क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन करने पर आपको कुछ रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं। जिनको रिडीम करवाकर आप कुछ कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं या फिर शॉपिंग वाउचर भी ले सकते हो।यही कारण है कि लोग क्रेडिट कार्ड का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करते हैं तो कुछ लोग तो अपने क्रेडिट कार्ड की पूरी लिमिट ही खत्म कर डालते हैं। क्रेडिट कार्ड की लिमिट को कितना इस्तेमाल करना चाहिए तो चलिए जानते हैं जिससे कि आपके सिबिल पर कोई भी प्रभाव न पड़े।
क्या होती है क्रेडिट कार्ड लिमिट।
क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का लोन होता है।।आप उसे बैंक से लेकर खर्च करते हैं। और फिर बाद में उसको चुका देते हैं। क्रेडिट कार्ड पर बैंक आपके कार्ड पर एक लिमिट तय करता है। और उस क्रेडिट कार्ड की लिमिट से ज्यादा आप शॉपिंग या पैसे नहीं निकाल सकते।
आपको क्रेडिट कार्ड की पूरी लिमिट इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं।
आपको भले ही क्रेडिट कार्ड पर एक लिमिट दी जाती है खर्च करने के लिए। जिसका आप पूरा उपयोग कर सकते हैं। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। ऐसा करने वाले ग्राहकों को बैंक रिस्की ग्राहक मानता है। बैंको को लगता है कि यह कस्टमर कर्ज पर काफी ज्यादा डिपेंड है अगर आप मंथली क्रेडिट कार्ड का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। तो इसके चलते बैंक आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा देता है। जब तक की आपका सिबिल स्कोर पर काफी बुरा असर न होता हो ।
क्रेडिट कार्ड पर यूटिलाइजेशन रेशियो का ध्यान रखें।
एक अच्छी क्रेडिट कार्ड सिविल के लिए आपको अपने क्रेडिट कार्ड यूटिलाइजेशन रेशियो यानी सीयूआर को करीब 30 से 40 फीसदी रखना चाहिए करीब 50 फीसदी से ज्यादा हो जाता है तो इससे नेगेटिव तरह से देखा जाता है। और आपको लोन मिलने में समस्या हो जाती है। और इसी के कारण आपको लोन पर ज्यादा ब्याज देना पड़ सकता है। जब आप कभी लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो उसके लिए आपका cur रेश्यो भी देखा जाता है।
सी यू आर कैलकुलेशन कैसे करें।
कैलकुलेशन के लिए क्रेडिट कार्ड की कुल राशि कार्ड लिमिट से भाग दें इसके बाद जो भी डाटा आए उसको 100 से गुणा कर दीजिए। इसी फॉर्मूले के साथ आप अपने क्रेडिट कार्ड के रेश्यो को कैलकुलेट कर सकते हैं।
जानिए इंस्टाग्राम के सीईओ की दिलचस्प कहानी कभी करते थे वेटर का काम।
जानिए आइंस्टीन और उसके ड्राइवर की कहानी।
ज़िंदगी में सही और बुरे की पहचान क्यों जरूरी है।
जानिए एक डाकू बौद्ध भिक्षु कैसे बना।
सुबह की आदतें best morning habits
सम्राट अशोक अशोक महान क्यों कहलाया जानिये
जानिए एफिलिएट मार्केटिंग क्या है आप इस से पैसा कैसे कमा सकते हैं?
26 नवंबर को संविधान दिवस क्यों मनाया जाता है, जानिए।
जीवन में पैसे का महत्त्व कितना है जानिए आचार्य प्रशांत से
सक्सेस फुल लोगों की आदतें जो आपको भी ले जाएगी सफलता की ओर……
ऑनलाइन पेमेंट पर रोक 31 दिसंबर से गूगल पे, पेटीएम और फोनपे UPI आईडी होंगी बंद जानिए क्यों?