क्या धीरज साहू को वापस मिलेंगे पैसे? जानिए 351 करोड़ का आयकर विभाग क्या करेगा?
आकर विभाग ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद के ठिकानों से 351 करोड़ कैश बरामद किया। बताया जा रहा है कि उनके घर के कोने कोने में रखी 500 और ₹200 की नोटों की गड्डियां इतनी मिली कि आयकर विभाग का माथा ठनक गया। नोटों को गिनने के लिए मशीनें मंगवाई गई, लेकिन उनकी भी सांसे फूलने लगी बाद में कुछ और मशीनें और अधिकारियों की गिनती करने के लिए शामिल किया है
अब बरामद कैश का आगे क्या होगा ।
आयकर विभाग आईटी डिपार्टमेंट की टीम ने 6 दिसंबर को धीरज शाहू से जुड़े ठिकानों पर एक साथ छापा मारी की 5 दिन तक उनके घर पर सर्च अभियान चला और बेहिसाब संपत्ति का खुलासा होता गया। और उनके ठिकानों से 351करोड़ कैश बरामद हुआ।आयकर विभाग ने 140 बैग की गिनती अब पूरी कर ली है। आयकर विभाग का कहना है। अब तक का सबसे बड़ा काला धन है।
जानें किन ठिकानों पर हुई छापेमारी।
आयकर विभाग की कार्रवाई शराब से जुड़ी टैक्स चोरी की आशंका में शुरू हुई थी। और टैक्स चोरी की आशंका से शराब कारोबारी से जुड़ी कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी हुई। इसमें बोध डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड बलदेव साहू इन्फ्रा लिमिटेड और किशोरी प्रसाद, विजय प्रसाद बेवरेज लिमिटेड जैसी कंपनियों का नाम शामिल था। रांची और लोहरदगा इसके अलावा उड़ीसा इसके अलावा बलागीर इन इलाकों में छापेमारी हुई।
धीरज की फैमिली क्या करती है?
बोध डिस्टिलरी धीरज साहू के परिवार की कंपनी है। यह कंपनी शराब कारोबार में है। और उड़ीसा में इनकी शराब बनाने की कई कंपनियां है। टैक्स चोरी के आरोप में इन ठिकानों पर छापेमारी हुई।
आयकर नियम।
आयकर विभाग ने बताया अघोषित संपत्ति के मामले में आयकर विभाग की ओर से अधिकतम 33 फीसदी का टैक्स लगता है। जिसमें तीन फीसदी सर्च चार्ज होता है। और 200 फीसदी की पेनाल्टी लगाई जाती है। नियमों के मुताबिक अगर पकड़ी गई संपत्ति चालू वित्त में अर्जित की गई है तो फिर उसमें 84 फीसदी टैक्स और पेनल्टी वसूली जाएगी। और अगर काली कमाई बीते वर्ष की है तो फिर 99% टैक्स और पेनल्टी वसूली जा सकती है।
भगत सिंह का वो आखिरी पत्र जो उन्होंने अपने साथियों को लिखा था। आप भी पढ़िए।
बीते हुए कल पर सोचना छोड़ दो क्योंकि बीता हुआ कल वापस नहीं आता।
क्रेडिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल करने से क्यों होता हैं सिबिल स्कोर पर असर ।
जानिए इंस्टाग्राम के सीईओ की दिलचस्प कहानी कभी करते थे वेटर का काम।
जानिए आइंस्टीन और उसके ड्राइवर की कहानी।
सम्राट अशोक अशोक महान क्यों कहलाया जानिये
जिंदगी क्या है जिंदगी एक सफर, एक प्रश्न, एक खोज”
सम्राट अशोक अशोक महान क्यों कहलाया जानिये
सुबह की आदतें best morning habits
जानिए सफलता के अद्भुत तरीके ……
आचार्य चाणक्य का शिष्य क्यों बना नरभक्षी
शेयर मार्केट में निवेश करके आप भी कमा सकते हैं पैसे जानिए कैसे?
जानिए रोचक कहानी द ग्रेट साइंटिस्ट एडिशन की