दिवाली के त्योहार से पहले केरल के कासरगोड मैं हुआ बड़ा हादसा। इस हादसे में 150 से अधिक लोग हुए घायल।
घायलों में से आठ लोगों की हालत गंभीर है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि पटाखों के गोदाम में आग लग गई इसी कारण यह हादसा हुआ इस घटना की तस्वीर सामने आई है। जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। की हादसा कितना बड़ा था।
यह हादसा केरल में वार्षिक अनुष्ठान कार्यक्रम कलियाट्टम के दौरान हुआ। इस कार्यक्रम को देखने के लिए अजूतामबलम वीरकावु मंदिर में हजारों लोग आए थे। सभी लोग कार्यक्रम देखने में व्यस्त थे। तभी अचानक से एक विस्फोट हुआ। और आग के गोलो ने शांत मौहल को तहस-नहस कर दिया। तस्वीरों में हजारों लोगों की भीड़ और धुएं को देखा जा सकता है।
एक आदमी ने बताया कि हम जब यह कार्यक्रम देख रहे थे। कुछ दूरी पर आग लगने और विस्फोट होने की आवाज सुनाई दी। सौभाग्य से हम इस समय एक सुरक्षित स्थान पर चले गए। और हम बच गए।
जिस गोदाम में पटाखे रखे गए थे। वहां पर भी काफी भीड़ थी। कुछ ही सेकंड में सब कुछ खत्म हो गया। इस हादसे के बाद मची भगदड़ मैं डेढ़ सौ लोग घायल हो गए।
एक बुजुर्ग आदमी ने बताया। यह विस्फोट उसे वक्त हुआ जब पटाखे को स्टोर करने वाली सब के शेड के अंदर चिंगारी गिरी जिससे पटाखों के पूरे भंडार में आग लग गई। और फिर एक तेज धमाका हुआ।
नमस्कार दोस्तों ! मै संदीप राना ! लेखक बस शब्दों से नहीं, विचारों से बात करता है। राजनीति, फाइनेंस ,इतिहास, और जीवन के हर कोने से जुड़े मुद्दों पर लिखना मुझे पसंद है। मेरा मकसद है जटिल बातों को आसान भाषा में आप तक पहुंचाना, ताकि पढ़ते-पढ़ते आप सिर्फ समझें नहीं, बल्कि सोचने पर मजबूर हो जाएं।
7 साल का वित्तीय अनुभव और जीवन की गहरी समझ ने मुझे चीजों को एक अलग नजरिए से देखने की आदत दी है। DSR Inspiration के ज़रिए मैं बस यही चाहता हूं कि हम मिलकर उन विषयों पर बात करें जो सच में मायने रखते हैं।
अगर आप भी नए विचारों से रूबरू होना चाहते हैं, तो जुड़े रहे हमारे साथ। 😊 धन्यवाद्
नमस्कार दोस्तों ! मै संदीप राना ! लेखक बस शब्दों से नहीं, विचारों से बात करता है। राजनीति, फाइनेंस ,इतिहास, और जीवन के हर कोने से जुड़े मुद्दों पर लिखना मुझे पसंद है। मेरा मकसद है जटिल बातों को आसान भाषा में आप तक पहुंचाना, ताकि पढ़ते-पढ़ते आप सिर्फ समझें नहीं, बल्कि सोचने पर मजबूर हो जाएं।
7 साल का वित्तीय अनुभव और जीवन की गहरी समझ ने मुझे चीजों को एक अलग नजरिए से देखने की आदत दी है। DSR Inspiration के ज़रिए मैं बस यही चाहता हूं कि हम मिलकर उन विषयों पर बात करें जो सच में मायने रखते हैं।
अगर आप भी नए विचारों से रूबरू होना चाहते हैं, तो जुड़े रहे हमारे साथ। 😊 धन्यवाद्