Google Pay , Phone Pay और Paytm के यूजर्स को उनकी UPI ID को 31 December से बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। इसका कारण यह है कि UPI ID का इस्तेमाल न करने के कारण यूजर सिक्योरिटी परेशानियां बढ़ सकती हैं। यह निर्देश NPCI द्वारा जारी किया गया है। यह एक नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन है और भारत के पेमेंट और सेटलमेंट सिस्टम को संचालित करता है। यह निर्णय UPI ID के फ्रॉड के खतरे को कम करने का हिस्सा है |
Google Pay , Phone Pay और Paytm यूजर्स की दिक्कतें बढ़ सकती हैं क्योंकि कई यूजर्स की यूपीआई आईडी को 31 December से बंद किया जा सकता है। दरअसल इस मामले में national पेमेंट कॉरपोरेशन OF India यानी NPCI की तरफ से Google Pay, Paytm और फोन पे को एक सर्कुलर जारी किया गया है, जिसमें NPCI की तरफ से थर्ड पार्टी ऐप्स जैसेGoogle pay , Phone Pay और पेटीएम को उन UPI ID को 31 December 2023 से बंद करने का निर्देश दिया गया है, जो एक साल से एक्टिवेट नहीं है। मतलब अगर आपने एक साल से अपनी किसी UPI ID से लेनदेन नहीं किया है तो उसे 31 दिसंबर 2023 के बाद बंद कर दिया जाएगा।
नियम |
NPCI के सर्कुलर की मानें तो 1 साल से इस्तेमाल ना की जाने वाली UPI ID को बंद करने की वजह यूजर सिक्योरिटी है दरअसल कई बार यूजर्स बिना अपने पुराने नंबर को लिंक करके NEW ID बना लेता है जो फ्रॉड की वजह बन सकती है। ऐसे में NPCI की तरफ से OLD ID को बंद करने का निर्देश दिया गया है।
क्या है NPCI
यह एक NON Profit ऑर्गेनाइजेशन है, जो भारत का रिटेल Payment और सेटलमेंट सिस्टम है। यानी phone pay , Google pay औरpatym जैसे ऐप्स इसी के दिशा निर्देशों पर काम करते हैं। साथ ही किसी तरह के विवाद की स्थिति में भी NPCI अपनी मध्यस्थता निभाता है।
सुप्रीम कोर्ट का आदेश |
संभावना है कि आपके पुराने नंबर को किसी नए यूजर को दे दिया जाए। जैसा सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा तो ऐसी स्थिति में फ्रॉड की संभावना बनती हैं। इन्ही सारी कारणो से पुरानी आईडी को बंद करने का निर्णय लिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने निर्णय में कहा है कि Telecom Provider company 90 दिनों से डिएक्टिवेटेड नंबर को बंद कर सकती हैं। साथ ही वो नंबर किसी दूसरे को दे सकती हैं।
अब खराब सिबिल स्कोर और बिना इनकम प्रूफ के बिना झटपट मिलेगा लोन पर्सनल लोन से भी कम ब्याज दर पर
सक्सेस फुल लोगों की आदतें जो आपको भी ले जाएगी सफलता की ओर……
अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो ये सावधानियां जरूर बरतें
55+ सफलता के अनमोल विचार कामयाबी के मंत्र
अगर आप Credit Card Use करते हैं तो जरूर जानें ये बातें