आसमान छू रहे टमाटर के दाम, फलों को भी छोड़ दिया पीछे, पावभर लेने में लोगो के छूट रहे पसीने

ज्यादातर सब्जियां गर्मी के मौसम में लगाई जाती है लेकिन इस बार ज्यादा गर्मी पड़ने के कारण सब्जी की सारी फसले खराब हो गई। सब्जियों के पौधे जल गए। और इसी कै पैदावार कम हो गय। और इसी वजह से बाजारों में सब्जी कम आने लगी। और इसी का असर सब्जी की कीमतों पर देखा जा रहा है। लोगों की थालियां से सब्जी गायब होती जा रही है।

सब्जियों की कीमत आसमान को छू रही है।

गर्मी के कारण सब्जी की फसल बर्बाद हो गई। कुछ बारिश और बाढ़ की वजह से, बरसात में पानी की वजह से सब्जियों के दाम बढ़ने लगे, लोग उम्मीद लगाए बैठे थे। बरसात के मौसम में सब्जियों के दाम गिर जाएंगे। लेकिन मानसून आते ही सब्जियों के दाम और बढ़ गए। आलू प्याज और भिंडी से लेकर हरी मिर्च और धनिया पत्ता लोगों की पहुंच से दूर हो गया। सबसे ज्यादा महंगा टमाटर है।

फलों को भी पीछे छोड़ दिया टमाटर ने।

इस समय बाजारों में सबसे महंगे दाम पर टमाटर बिक रहा है। बाजारों में फलों से महंगा टमाटर है। आम ₹40 से₹50 बिक रहा है। और पपीता ₹40 मौसमी ₹50 और केला ₹30 दर्जन बिक रहा है। दुकानदारों ने बताया कि इस समय लोकल जगहों से सब्जियां नहीं आ रही है। बाहर से आई सब्जियों के दाम ज्यादा है। बरसात के मौसम में सब्जियां जल्दी खराब हो जाती है। यही कारण है कि सब्जियों के दाम ज्यादा बढ़ गई

AIS पूजा खांडेकर की पोल खुल गई है। मेडिकल कॉलेज से आए सर्टिफिकेट का सच क्या है जानिए।

Punjabi singer दिलजीत दोसांझ ने जीता कनाडा के PM का दिल , सिंगर ने बना दिया इतिहास।

अब यूपीआई‌ यूजर्स की हो जाएगी बल्ले बल्ले, अकाउंट में पैसे भी ना हो तो भी कर पाएंगे पेमेंट।

भोले बाबा के आश्रम में कुंवारी लड़कियां ही बनती थी शिष्या, लेनी पड़ती थी खास दीक्षा, भोले बाबा पर एक और बड़ा खुलासा।

दोबारा नहीं होगी नीट परीक्षा… सुप्रीम कोर्ट को केंद्र सरकार का जवाब, CJI चंद्रचूड़ की बेंच करेगी सुनवाई।

जिंदगी कभी रुकती सी नजर आए तो क्या करें जीवन के मूल मंत्र हमें जीवन में एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए जीवन में उतार-चढ़ाव और चुनौतियां हमेशा आती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *