अब देश का एक और बड़ा बैंक होने जा रहा है बंद। आप इस प्रकार से निकाल पाएंगे अपने पैसे। जानिए
Spread the love

देश में एक और बड़ा बैंक बंद कर दिया गया है। और उसे बैंक का विलय दूसरे बैंक में कर दिया गया है। इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।

हमारे देश में काफी बैंक वर्तमान में कार्यरत है। जिसमें नेशनल बैंक और प्राइम बैंक स्टेट लेवल पर चल रहे हैं। इन सब बैंकों के ऊपर हमेशा कुछ ना कुछ दबाव रहता है। कुछ बैंक आरबीआई की गाइडलाइन का पालन नहीं करते। इसके बाद आरबीआई के द्वारा इन पर एक्शन लिया जाता है। हाल ही में एक बैंक जिसका अपने बैंक में मर्जर कर दिया गया है। जब भी किसी बैंक में दूसरे बैंक का विलय होता है। और उसके पुराने नाम को बंद कर दिया जाता है।

सामान्य बैंक का लगभग सभी उपयोग करते हैं। बैंक में जब भी जरूरत होती है। तो हम लोन ले लेते हैं। और अगर बचत होती है तो बैंक खाते में पैसे डाल देते हैं। और इसी के अलावा हम कहीं पर भी एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं। अगर कहीं आपका बैंक बंद हो जाए या फिर बैंक किसी दूसरे विलय कर दिया जाए। तो आप अपना पैसा कैसे निकालेंगे। और इसके लिए क्या सॉल्यूशन है। चलिए जानते हैं।

देश के बड़े बैंक आईडीएफसी बैंक का विलय अब आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में किया जाएगा। अब आईडीएफसी बैंक के नाम से कोई बैंक नहीं रहेगा। आईडीएफसी बैंक की शुरुआत सन 1997 मैं की गई थी। और इसी के बाद 2014 में से आईडीएफसी बैंक के रूप में रिजर्व बैंक से लाइसेंस मिला था। अक्टूबर सन 2015 में फोटो पर लाइसेंस शुरू होने पर इसे आईडीएफसी बैंक के तौर पर लॉन्च किया गया।

अब इस बैंक का आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में विलय होने के बाद सभी ग्रहाक आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के नाम से जाना जाएगा। आपकी शाखा और आपके पासबुक और अन्य सभी चीज वही रहेगी। अगर आप किसी से अपडेट करना चाहते हो तो अपने शाखा से हमेशा अपडेट कर सकते हो। आपके लेनदेन पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। अगर आपके बजट खाते में कोई पैसा है तो उस पर भी कोई असर नहीं पड़ने वाला।

यानी कि आप पहले की तरह की ट्रांजैक्शन कर पाएंगे इस तरह सब कुछ इस तरह कर पाएंगे जिस तरह पहले करते थे। अगर आप अब कोई भी नई चीज लेते हैं तो आईडीएफसीफर्स्ट बैंक के नाम से मिलेगा।
अब देश का एक और बड़ा बैंक होने जा रहा है बंद। आप इस प्रकार से निकाल पाएंगे अपने पैसे। जानिए

Read more

AI- Grok

Grok क्या है ? जानिए एलन मस्क के इस दमदार चैटबॉट के बारे में सब कुछ !

Spread the love

Spread the loveAI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बात जब भी होती है, तो एलन मास्क का नाम स्वाभाविक रूप से चर्चा में आ जाता है।

Read More »
बौद्ध स्थलों पर हुई खुदाई से मिले अवशेष

भगवान बुद्ध- विश्व में बौद्ध धर्म का प्राचीन इतिहास और खुदाई में मिले अवशेष.

Spread the love

Spread the loveभगवान बुद्ध – “ इतिहास मिटता नहीं, मिट्टी से फिर जन्म लेता है।”जब भी धरती की परतों को हटाया जाता है, तब समय

Read More »

By Mr. Sandeep Rana

नमस्कार दोस्तों ! मै संदीप राना !  लेखक बस शब्दों से नहीं, विचारों से बात करता है। राजनीति, फाइनेंस ,इतिहास, और जीवन के हर कोने से जुड़े मुद्दों पर लिखना मुझे पसंद है। मेरा मकसद है जटिल बातों को आसान भाषा में आप तक पहुंचाना, ताकि पढ़ते-पढ़ते आप सिर्फ समझें नहीं, बल्कि सोचने पर मजबूर हो जाएं। 7 साल का वित्तीय अनुभव और जीवन की गहरी समझ ने मुझे चीजों को एक अलग नजरिए से देखने की आदत दी है। DSR Inspiration के ज़रिए मैं बस यही चाहता हूं कि हम मिलकर उन विषयों पर बात करें जो सच में मायने रखते हैं। अगर आप भी नए विचारों से रूबरू होना चाहते हैं, तो जुड़े रहे हमारे साथ। 😊 धन्यवाद् 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *