दोस्तों, हर एक चीज़ के दो पहलू होते हैं सही और गलत ,क्रेडिट कार्ड आपकी आर्थिक स्थिति को संभालने के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है अगर आप उस कार्ड का इस्तेमाल अपने दिमाग से करते हैं। क्रेडिट कार्ड में आपको 50 दिन का इन्ट्रेस्ट फ्री टाइम मिलता है।मतलब 50 दिन तक आप बैंक के पैसे से लाभ कमा सकते हैं,आपके पास काफी सारे ऑप्शन हो सकते हैं बस आपको अपना दिमाग लगाने की जरूरत है हमने क्रेडिट कार्ड यूज़ करने वाले कुछ व्यक्तियों से बातचीत की जिनमें कुछ लोग ऐसे थे जो अपना बिज़नेस क्रेडिट कार्ड से चला रहे है और लाभ कमा रहे है उनका मानना है लाभ कमाने के लिए क्रेडिट कार्ड एक अच्छा ऑप्शन है और उन्हीं लोगों में से कुछ लोग हमें ऐसे भी मिले जो क्रेडिट कार्ड के चलते कर्जे में दबे हुए हैं शायद ये वे लोग हैं जिनको क्रेडिट कार्ड की चाल समझ नहीं आई
दोस्तों,अगर आप क्रेडिट कार्ड यूज़ करते हैं या क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे हैं हाइ तो आज हम आपको कुछ ऐसी चीजें बताएंगे जो आपको पता होनी चाहिए।अन्यथा,आप भी क्रेडिट कार्ड के जाल में फंस सकते हैं।
Avoid wifi facility– दोस्तों आजकल क्रेडिट कार्ड हो में वाईफाई की फैसिलिटीज आने लगी है वैसे तो वाइ फाइ की फ़ैसिलिटी आपके लिए मददगार होती है लेकिन यह आपको आर्थिक रूप से नुकसान भी पहुंचा सकती है अगर आपका क्रेडिट कार्ड गुम हो जाता है तो कोई भी व्यक्ति आपके कार्ड से ट्रांजेक्शन कर सकता है तो बेहतर होगा आप अपने कार्ड पर वाइ फाइ की फैसिलिटी ऐक्टिवेट ना कराएं।
Avoid to pay minimum amount– जब आप अपने कार्ड का बिल पे करते हो तो बैंक आपको बहुत ही प्यारा सा एक ऑप्शन देती है ,पे मिनिमम अमाउंट ये अमाउंट आपके कुल भुगतान राशि की लगभग 5% होती है और कुछ लोग कम अमाउंट पे करने के चक्कर में इस ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेते हैं। लेकिन इसकी कीमत आपको अगले बिल में चुकानी पड़ती है मिनिमम अमाउंट पे करने के बाद बाकाया राशि पर बैंक लगभग 3.6% पर मंथ का मोटा ब्याज लगाती है मिनिमम अमाउंट पे करने से आपका सिबिल स्कोर भी कम होता है मिनिमम अमाउंट पे करने से बचें है।
Avoid cash withdrawal– दोस्तों बैंक आपको क्रेडिट लिमिट का लगभग 40% कैश लिमिट के रूप में देती है जो आप एटीएम से निकाल सकते हैं क्रेडिट कार्ड से एटीएम द्वारा कैश विदड्रॉल करना मतलब एक बड़ी आर्थिक मुसीबत को गले लगाना है अगर आप कैश विड्रॉल करते हैं,तो बैंक आपसे प्रोसेसिंग फीस के साथ साथ एक मोटा ब्याज प्रतिदिन के हिसाब से लेती हैं। मतलब क्रेडिट कार्ड के कैश विड्रॉल के ऑप्शन की तरफ तो देखना भी नहीं है।
Avoid balance Transfer– दोस्तों ,आज कल लोग एक दूसरी जगह भी फंसे जा रहे हैं, वह हैं बैलेंस ट्रांसफर, मतलब अपने क्रेडिट कार्ड क़ा बिल अपने किसी दूसरे क्रेडिट कार्ड से भरते हैं और फिर उस दूसरे क्रेडिट कार्ड का बिल किसी तीसरे क्रेडिट कार्ड से भरते हैं इसी तरह एक सर्कल घूमा रहे है,जो कि उनको कर्जे में डूबाये जा रहा है। कीचड़ में कीचड़ मिलाने से दलदल ही बनता है। अतः इतना दिमाग लगाने से बचें।
Pay bill on Time– अपने क्रेडिट कार्ड का बिल हमेशा समय पर जमा करें वैसे कोशिश करें,क़ि आप अपने बिल का भुगतान देय तिथि से २ दिन पहले कर दे क्योंकि कई बार पेमेंट सबमिट होने में 24-48 घंटे का समय लग जाता है।ऐसा करके आप लेट पेमेंट चार्जर्स लगभग 3.6% + 18% GST से बच सकते हैं।
धन्यवाद