अगर आप भी लेने जा रहे हैं पर्सनल लोन तो ये ऑप्शन आपके काम को और आसान कर देगा।
नई दिल्ली जब किसी के पास फाइनेंसली समस्या आती है ।अपनी एफडी तुड़वाकर यह पर्सनल लोन को लेकर काम चलाने की कोशिश करते हैं, लेकिन पर्सनल लोन की ब्याज दर काफी होती है। क्या आपको पता है पर्सनल लोन के लिए कुछ और ऑप्शन का भी चुनाव कर सकते हैं। इन ऑप्शन से आपकी जेब पर काफी कम प्रभाव होगा। और आपको लोन भी जल्द मिल जाएगा और आपको ब्याज का भी कम पेमेंट करना होगा।
लोन एफडी पर मिलता।
क्या आपको पता है आपके द्वारा की गई एफडी आपको लोन दिला सकती है। आपकी एफडी 90 से 95 फीसदी तक पैसा लोन के रूप में लिया जा सकता है। और इसमें किसी भी तरह की सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं होती। और नहीं आपको लोन को लेने के लिए प्रोसेसिंग फीस चुकाने होगी। एफडी पर मिलने वाले ब्याज से एक या दो फीसदी ज्यादा भुगतान करना होगा। इसलिए पर्सनल लोन से सस्ता है।
पीपीएफ पर मिलने वाला लोन।
अगर आपने भी पीपीएफ में निवेश किया है तो इस पर भी आप लोन ले सकते हैं। लेकिन आपका पीपीएफ खाता 1 साल पुराना होना चाहिए। आपके खाते में बैलेंस रकम के आधार पर ही आपको लोन मिलता है। पीपीएफ पर मिलने वाला ब्याज एक या दो फीसदी ज़्यादा पेमेंट करना होता है। इस समय पीपीएफ सात प्वाइंट वन फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। यानिकी लोन पर आपकी ८.१
फीसदी की पेमेंट देना होगा।
गोल्ड लोन।
अगर आपकी कोई एफडी नहीं है।आपका कोई भी पीपीएफ खाता भी नहीं है। तो आप गोल्ड लोन ले सकते हैं। एस बी आई की ऑफिसियल वेबसाइट के मुताबिक ₹3,00,000 तक की गोल्ड लोन लिया जा सकता है। आपको प्रोसेसिंग फीस का पेमेंट नहीं करना होगा। इसे काफी सेफ लोन माना जाता है।