अगर आपने भी लोन लिया है। लोन रिकवरी एजेंट आपको परेशान कर रहे हैं तो तुरंत ये कम करें।
Spread the love

 भारत के शहरों में बीते हुए कुछ सालों में फ्लैट कल्चर का तेजी से विकास हुआ है। अब लोग घर बनाने की बजाय फ्लैट ज्यादा खरीदने लगे हैं।   और यही कारण है होम लोन लेने वाले लोगों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है। अच्छी इनकम और अच्छा सिबिल स्कोर रहने पर बैंक आसानी     से  लोन दे देता है।

 

 यूक्रेन और रूस के युद्ध के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था में महंगाई तेजी से बढ़ती है। और इसी महंगाई को कंट्रोल करने के लिए आरबीआई ने कई   बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की है। और इसी के चलते हुए होम लोन और पर्सनल लोन महंगा हो गया है। जिन लोगों ने पर्सनल और होम लोन ले रखा   है अब उनकी EMI भी काफी बढ़ गई है।

 और इसी के चलते लोगों की जब पर लोन का बोझ बढ़ गया है। टाइमर तो देखा जाता है कि लोन न चुकाने की स्थिति में घुसते संस्थाओं द्वारा   लोन  लेने वाले व्यक्ति के पास रिकवरी एजेंट को भेज दिया जाता है।
 रिकवरी एजेंट ‌लोगो‌‌ को डरा धमका कर लोन‌ की वसलू करने की कोशिश करते हैं कई बार तो लोन लेने वाले के साथ मारपीट भी करते हैं।

 

अगर आप ने ‌भी किसी वित्तीय संस्थान से या किसी बैंक से लोन लिया है। और आप emi नहीं दे ‌पा रहे हो और रिकवरी एजेंट ‌आप को परेशान कर रहे हैं। आपको घबराने की‌ जरूरत नहीं है आप इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हो।

लोन की ईएमआई चुकाने का विवाद सिविल के दायरे में आता है। और यही कारण है डिफाल्टर के साथ किसी भी प्रकार की मनमानी या जबरदस्ती नहीं कर सकता है।

आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक लोन रिकवरी एजेंट डिफॉल्टर से वसूली करने के लिए कार्ड किया धमकाना मारपीट करने जैसे काम नहीं कर सकते। अगर कोई भी रिकवरी एजेंट आपके साथ ऐसा व्यवहार करता है तो आप उसकी शिकायत पुलिस भी कर सकते हैं या इसके लिखित शिकायत आरबीआई को दे सकते हो।

read more 

Mahatma Jyotiba Phule

Mahatma Jyotiba Phule : एक महान समाज सुधारक की प्रेरणादायक जीवन गाथा !

Spread the love

Spread the loveMahatma Jyotiba Phule – भारत के सामाजिक और शैक्षणिक सुधार आंदोलन के अग्रदूत, महात्मा ज्योतिबा फुले का नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में

Read More »
AI- Grok

Grok क्या है ? जानिए एलन मस्क के इस दमदार चैटबॉट के बारे में सब कुछ !

Spread the love

Spread the loveAI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बात जब भी होती है, तो एलन मास्क का नाम स्वाभाविक रूप से चर्चा में आ जाता है।

Read More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *