अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो ये सावधानियां जरूर बरतें
दोस्तों
अगर आप क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहे हैं जो आप को ध्यान रखनी चाहिए दोस्तों आज के समय में फ्रॉड बहुत ही ज्यादा होने लगे हैं इसलिए आपको सतर्क रहना चाहिए सावधान रहना चाहिए जिससे आपकी जिंदगी आनंदमय बनी रहे
1. Transactions Activation — दोस्तों जब आपका क्रेडिट कार्ड बैंक से बनकर आता है तो काट आने के बाद आपको कुछ सेटिंग करनी पड़ती है कुछ नए क्रेडिट कार्ड उपभोक्ता उन सेटिंग्स को नहीं करते हैं और कार्ड को इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं दोस्तों आप के क्रेडिट कार्ड में दो आप्शन ट्रांजैक्शन कंट्रोल के दो ऑप्शन मिलते हैं
1. Domestic Transactions
2. International Transactions.
दोस्तों अगर आप क्रेडिट कार्ड को अपने ही देश में ही इस्तेमाल करते हैं तो आपको केवल डोमेस्टिक ट्रांजैक्शंस को ही एक्टिवेट रखना चाहिए क्योंकि इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन की आवश्यकता आपको तभी पड़ती है जब आप अपने देश से बाहर जाते हैं दोस्तों इस बात का हमेशा ख्याल रखिए अपने क्रेडिट कार्ड में सिर्फ डोमेस्टिक ट्रांजैक्शंस को ही एक्टिवेट रखें ऐसा करने से आप इंटरनेशनल फ्रॉड से बच सकते हैं
2. Reward points Redamation– दोस्तों जैसे जैसे आप अपने क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं तो आपके पास बहुत सारे रिवार्ड्स पॉइंट्स इकट्ठे हो जाते हैं जब यह रिवार्ड पॉइंट्स एक उचित मात्रा में हो जाते हैं तो बैंक इन पॉइंट्स को रिडीम करने का ऑप्शन देता है दोस्तों यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि जब भी आपको अपने रिवार्ड्स प्वाइंट रिडीम कराने हो तो नीचे दिए गए निम्नलिखित ऑप्शन से अपने दीवार प्वाइंट रिडीम कराये
1.customer Care
2.Mobile application
3.Bank website
4.Net Banking
3. Recommended Outlets
दोस्तों कहने का मतलब यह है कि अपने रिवार्ड्स पॉइंट्स को बैंक की विश्वसनीय स्थानों पर ही रिडीम कराएं रिवार्ड्स प्वाइंट रिडीम कराने के लिए आने वाली फेक काल्स से बचें
ये फ्रॉड काल्स आपको आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचा सकती है।
4. Avoid WIFI Facility —
दोस्तों आजकल सभी बैंक अपने क्रेडिट कार्ड्स में वाईफाई की फैसिलिटी देने लगी है दोस्तों जैसे वाईफाई की फैसिलिटी ग्राहकों के लिए मददगार होती है वही यह आपके लिए समस्या भी उत्पन्न कर सकती है दोस्तों कभी ऐसा भी हो सकता है कि आपका कार्ड गुम हो जाए उस परिस्थिति में कोई भी व्यक्ति आपके कार्ड का पिन जाने बिना उस कार्ड से ट्रांजैक्शन कर सकता है जो आपको आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है वाईफाई की फैसिलिटी को आप मैनेज करके इस्तेमाल करें जिससे आपको ऐसी परिस्थिति का सामना ना करना पड़े
5. Avoid to pay minimum Amount-
दोस्तों जब आपने कार्ड की पेमेंट करते हैं तो वहां पर आपको दो ऑप्शन बड़ी आसानी से मिल जाते हैं जहां पर लिखा होता है
1 Pay in Full (Total Amount)
2.pay minimum ( Minimum Amount)
दोस्तों मिनिमम अमाउंट पर पढ़ने में तो बहुत अच्छा लगता है क्योंकि इस ऑप्शन में आपको पूरी अमाउंट का सिर्फ कुछ परसेंट ही पर करना होता है लेकिन जब आपका अगले महीने का बिल आता है तो उस बिल में आपको एक मोटा ब्याज दिखाई देता है जो बैंक ने आपसे उस मिनिमम अमाउंट कॉपी करने के बदले लगाया होता है ।
अपने कार्ड की मिनिमम अमाउंट जमा करने से बचें ऐसा करने से आप भारी ब्याज देने से बच सकते हो|
6. Avoid Cash withdrawal – दोस्तों आपको क्रेडिट लिमिट के साथ-साथ एक कैश लिमिट भी मिलती है जो आप एटीएम से निकलवा सकते हैं लेकिन क्रेडिट कार्ड से कैश विड्रोल करना आर्थिक मुसीबत को गले लगाने जैसा है कुछ व्यक्ति अपने क्रेडिट कार्ड से एटीएम द्वारा कैश निकालने जैसी बड़ी गलती कर बैठते हैं जिसकी सजा उन्हें अपने आने वाले बिल में भुगतनी पड़ती है जब उन्हें उस निकाली गई रकम पर एक मोटा ब्याज लगता है दोस्तों अपने क्रेडिट कार्ड से एटीएम द्वारा पैसे ना निकलवाए क्योंकि ऐसा करने से बैंक आपसे एक मोटी रकम ब्याज के रूप में वसूलती है ।
7. Pay your card Bill on time– दोस्तों अपने क्रेडिट कार्ड की पेमेंट हमेशा समय पर रखिए कार्ड को बिल्कुल भी फिजूलखर्ची में इस्तेमाल ना करें अगर आपको इमरजेंसी है या फिर कहीं पर कोई ऑफर चल रहा है या फिर आप कार्ड यूज करने के बाद उस बिल को समय पर जमा कर सकते हैं इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए ही अपना कार्ड इस्तेमाल करें अगर आप इन चीजों को फॉलो नहीं करते हैं तो आप अपनी पेमेंट समय पर ना करके बैंक को ब्याज देने के साथ-साथ अपना सिबिल स्कोर भी खराब कर सकते हैं
दोस्तों इस लेख में बस इतना ही आपसे मिलते हैं एक नए लेख में एक महत्वपूर्ण जानकारी के साथ।
जय हिन्द 🇮🇳